दोस्तों हमारा Computer कई बार hang होता है तो वह Ram के कारण hang हो तो वो हम कैसे पहचाने उसको पहचानने के लिए दोस्तों हमें
क्या-क्या करना है वह मैं आज आपको detail में बताने वाला हूं इसके लिए दोस्तो आप
को ओपन करना होगा Taskbar
Taskbar पर जाकर राइट क्लिक करके Task Mananager पर
क्लिक करो Perfomance करके जो Tab उसे open करो तुम जो image आपको देखेंगे वह
मैंने ऊपर sceenshot लिया हुआ है वेसी
दिखेगी यह image मैंने window 7 की ली हुई है आपको window 10 हो तो कुछ अलग साइज अलग टाइप की भी दिख सकती
है लेकिन आप परेशान मत होइए यह समझने में बहुत आसान है इस में जो border किया हुआ भागे
वह हमारी computer ram का useg बता रहा है कितनी ram free है वह भी बता रहा है मेरी
जो इमेज है उससे करीब 700MB की रैम Free 300MB की रैम यूज हो रही है इसी तरीके से
आपके computer में भी जितनी ram use हो रही होती है वो यहां दिखाई देता है जब हम software या program ओपन करते तब यह उनका usage
बहुत ज्यादा हो जाता है ram का यूसेज बहुत ज्यादा हो जाने के कारण हमारी ram थोड़ी
भी free नहीं रहती कम ram के कारण हम जब नया program या software ओपन करते
हैं तब ओपन होने में बहुत ज्यादा time लेता है और हमारा computer hang होने लगता
है जब हमारी सारी की सारी ram use हो जाती है उसकी image मैंने नीचे दी हुई है जिसमें
आप देख सकते हो दोस्तों मेरे computer की सारी की सारी ram use हो गई है इस टाइप
की problem जब आती है तो क्या करना चाहिए उसका सॉल्यूशन मैंने नीचे बताया हुआ है
Comments
Post a Comment